शिवपुरी कलेक्ट्रेट मेंअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा कलेक्ट्रेट में कार्यरत माता शक्तियों का सम्मान किया। उनके सम्मान में श्रीफल और गुलाब के फूल भेट स्वरूप उनको अर्पण किए एवं उनकी कार्य शक्ति, सहनशीलता उनके महत्व की सराहना की एवं उनके दैनिक जीवन और कार्य क्षेत्र में जो भी चुनौतियां आ रही है या आती है उन पर चर्चा की कार्यक्रम के दौरान अध्यात्म आनंद विभाग का परिचय एवं विभाग की गतिविधियों से उनको अवगत कराया।
इस अवसर पर सभी महिलाओं के माध्यम से आनंद उद्यान में पौधारोपण संपन्न कराया गया तथा ग्रीष्मकालीन शुरू होने पर डी.पी.एल कार्यालय में सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ करने पर चर्चा की।एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2021 को इसका उद्घाटन करने का संकल्प लिया अंत में नारियों को समर्पित एक गीत गाते हुए कार्यक्रम का समापन किया मात शक्तियों द्वारा एक दूसरे को गले मिलते हुए एक दूसरे को पुष्पअर्पण किए।
फोटो :-