किन्नरों के साथ मनाया गया विश्व सामाजिक न्याय दिवस*
*किन्नरों के साथ मनाया गया विश्व सामाजिक न्याय दिवस* राज्य आनंद संस्थान द्वारा मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवसों की श्रंखला में 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा एक नई पहल की गई। दिनांक 21 फरवरी 2021 को शिवपुरी के तलैया मोहल्ला स्थित किन्नरों के आवास पर आनंद की टीम पहुंची। यहां सबसे पहले श्री अभय कुमार जैन द्वारा किन्नरों की गुरु माता मंजू बेगम का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में किन्नरों की गुरुजी ममता बेगम तथा सोनम बेगम का भी सम्मान किया गया। बातचीत के दौरान एक शिक्षित किन्नर तमन्ना बानो के पूछने पर श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा आनंदम टीम के यहां आने का उद्देश्य बताया गया कि क्यों हम समाज में किन्नरों को अलग समझते हैं और कैसे इस भेदभाव को दूर करते हुए आपस में प्रेम कथा भाईचारे से व्यवहार कर सकते हैं। इसी बीच आनंदम सहयोगी श्री विजित जैन ने अल्पविराम का महत्व बताते हुए बात रखी कि कैसे हम अपने अंदर प्रवेश करके आत्म शांति प्राप्त करते हुए स्वयं की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका शिवपुरी में कार्यरत समग्र अधिकारी शिल्पा मिश्रा भी उपस्थित थीं। उन्होंने किन्नरों की सहायता के लिए बनने वाली विशेष आईडी की जानकारी दी। आनंदम सहयोगी सुश्री प्रीति तिवारी के साथ रविंद्र धाकड़ तथा प्रमोद रावत ने किन्नरों के साथ रह रहे कम उम्र के किन्नरों को, जो इस समय स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, पेन तथा डायरी भेंट कीं। एक पारिवारिक माहौल में सभी को फल तथा मिष्ठान वितरित किए गए अंत में सुश्री प्रीति तिवारी द्वारा सभी किन्नरों को खेल की गतिविधि कराई गई तथा इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि कैसे हम एक दूसरे के धर्म और समाज के प्रति नकारात्मक धारणाएं बना लेते हैं। इन धारणाओं को अपने से दूर करके हम कैसे आपसी भाईचारे तथा शांति से हिल मिलकर रह सकते हैं।
फोटो :-