युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ब्लॉक आनंदक सम्मेलन हेतु कार्य योजना बैठक*   

प्रेषक का नाम :- सक्रिय अनंदक प्रमोद रावत
स्‍थल :- Shivpuri
08 Mar, 2021

*ब्लॉक आनंदक सम्मेलन हेतु कार्य योजना बैठक*    राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के विभिन्न जिलों के ब्लॉकों मैं नए आनंदकों को पंजीकृत कर तीन दिवसीय आनंदक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 2 मार्च 2021 को डीपीएल कार्यालय जिला आनंद संस्थान शिवपुरी मैं एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के डी पी एल/ मास्टर ट्रेनर्स) आनंदम सहयोगी तथा सक्रिय आनंदकों ने भाग लिया। बैठक में जिले के समस्त 7 ब्लॉकों में नए आनंदकों के पंजीयन का दायित्व उपस्थित सदस्यों ने स्वेच्छा से लिया। दिनांक 4 मार्च 21 की शाम तक पंजीयन पूर्ण कर लिए जाने की आशा है। इसी दिन शाम के समय एक बैठक का आयोजन पुनः किया जाएगा, जिसमें आनंदकों के पंजीयन संबंधी समीक्षा की जाएगी तथा 5 मार्च 21 को होने जा रहे मुख्य आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। 


फोटो :-