अल्पविराम का सकारात्मक परिणाम*
जिला आनंद संस्थान शिवपुरी की टीम द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में पिछले 3 वर्षों से निरंतर आनंद की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आनंदक टीम द्वारा गतिविधियों के साथ-साथ जेल के बंदियों से आत्मिक सौहार्द्र व भाईचारा भी स्थापित हो जाता है। कोई अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा करते हैं जिन्हें टीम यथाशक्ति हल करने का प्रयास करती है। इसी क्रम में एक बंदी साथी द्वारा बताया गया कि वह यदि कोर्ट में ₹5000 शुल्क जमा कर सके तो वह सजा मुक्त हो सकता है। किंतु उसकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति अत्यंत जर्जर है।वह शुल्क जमा करने में असमर्थ है। अतः डीपीएल श्री अभय कुमार जैन की पहल पर हमारी आनंदम टीम ने इस बंदी की सहायता करने के लिए आनंदम साथियों से व्हाट्सएप ग्रुप पर धनराशि एकत्र करने हेतु संदेश दिया। धनराशि रु 5000 एकत्र कर जेल शिक्षक श्री राम गोपाल रैकवार को सौंप दी गई उनके द्वारा कोर्ट की कार्यवाही को पूर्ण करा के इस बंदी को जेल से मुक्त कर दिया गया।
दिनांक 23 फरवरी 2021 को आनंद की टीम को अत्यंत प्रसन्नता हुई जब उक्त बंदी जेल से मुक्त होकर सीधे विभाग के कार्यालय पर उपस्थित हुआ। उन्होंने पूरी टीम के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इनका नाम श्री अजय अवध बिहारी है जो मूलतः इटावा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। कैद के दौरान इन्होंने साडे तीन वर्ष मुरैना जेल तथा डेढ़ वर्ष शिवपुरी जेल में व्यतीत किए। अब यह घर वापस जाने के इच्छुक नहीं हैं, बल्कि विभाग की टीम के साथ ही अपना समय गुजारना चाहते हैं। इनकी इस इच्छा को जानकर आनंदम टीम ने इन्हें शिवपुरी में ही रहने की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है। इस समय अजय डी पी एल कार्यालय के आनंद उद्यान मैं बागवानी करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
फोटो :-