युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

नेकी की दीवार उमरिया में लोगों की समस्‍याओं का भी हो रहा है निराकरण  

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Umaria
08 Mar, 2021

राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा नेकी की दीवार(आनंदम केन्‍द्र) की परिकल्‍पना की गई है जिसमें आवश्‍यकता से अधिक वस्‍तुऐ लोग छोड़ जाते है और जिन्‍हें आवश्‍यकता होती है वो ले जाते है । इस परिकल्‍पना के आधार पर उमरिया जिले के तत्‍कालीन कलेक्‍टर श्री मालसिंह जी ने जनवरी 2018 में न्‍यू शॉपिंग काम्‍पलेक्‍स, पुराना बस स्‍टेण्‍ड उमरिया मे नेकी की दीवार का शुभारंभ किया था, जो आज गरीबो को कपड़े, खिलौने आदि की नि:शुल्‍क पूर्ती करता ही है,  साथ ही अपनी समस्‍यों के निराकरण के लिए तत्‍कालीन कलेक्‍टर के निर्देशानुसार एक बाक्‍स रखा गया है। उसमें लोग अपनी समस्‍यों को संबंधीत विभाग के लिए कलेक्‍टर साहब के नाम से आवेदन लिखकर उस बाक्‍स  में डाल जाते है, जो सप्‍ताह में दो दिन नेकी की दीवार(स्‍थल) से कलेक्‍टर सर के पास जाता है और उन आवेदनों को स्‍वयं कलेक्‍टर सर देखते है, और संबंधीत विभाग को मार्क कर तुरंत निराकरण के लिए आदेश देते है। इस प्रकार राज्‍य आनंद संस्‍थान समाज के ऐसे निर्धन व्‍यक्तियों तक अपने आनंदको के माध्‍यम से पहुच कर नि:शुल्‍क आवश्‍यकता अनुसार सामान उपलब्‍ध करवाने के साथ-साथ समस्‍याओं के निराकरण के लिए भी पहल करना शुरू कर दी है। नोडल अधिकारी श्री सुशील मिश्रा के नेतृत्‍व में हुकुमचंद सोनी(समाजसेवी) एवं दीपम दर्दवंशी(आनंदम सहयोगी) जैसे लोग नि:शुल्‍क सेवा देकर राज्‍य आनंद संस्‍थान के मार्गदर्शन में निरंतर समाजसेवीयों के सहयोग से इस स्‍थल को संचालित कर रहें है।


फोटो :-