युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम् से गरीब चिंता मुक्त हुए

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर
स्‍थल :- Mandla
04 Mar, 2021

आनंदम् से गरीब “”चिंता मुक्त हुये “” ग्रामीण मजदूर ,मजदूरी करने से होने वाली आय से केवल परिवार की पेटपूजा ही कर सकता है। नये नये कपडे़ पहनना, फैशन के अनुसार न तो वह स्वयं और न ही बच्चों. को पहनाने की सोच सकता है। लेकिन राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत “”आनंदम्”” के खुलने से गरीब, मजदूर अब इस चिंता से मुक्त हो गये हैं। मजदूरों के बच्चे पालकों को फरमाइश बताकर आनंदम् भेजने लगै हैं। गरीबों के बच्चों की फरमाइश अब आनंदम् की सहायता से पूरी होने लगी है,अब उनके बच्चे भी जींस को लेने आते हैं।




वीडियो:-

Video - 1
Video - 2
Video - 3