इंदौर-उम्रदराज चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का अनूठा आयोजन मॉडलिंग प्रतियोगिता में निराश्रित बुजुर्गों ने युवामॉडलों के साथ मॉडल के रूप में किया रैम्पवॉक।
राज्य आनंद संस्थान द्वारा बुजुर्गों के सम्मान एवं उनकी समाज में अद्वितीय भूमिका प्रदर्शित करने हेतु वृद्धजन दिवस, वृद्धजन डिस्काउंट जैसे प्रोग्राम निरंतर है इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदकों द्वारा आनंद संस्थान से संबंधित रक्त मित्र आनंद क्लब द्वारा संचालित निराश्रित आनंदम आश्रय मैं रहने वाले ऐसे बुजुर्ग जो निराश्रित है और जिन्हें बोझ समझ अपने ही परिवारजनों ने घर से निकाल दिया है ऐसे लोग इस आश्रम में निवासरत है और कहीं ना कहीं यह अपने जीवन से हताश हो चुके हैं इन लोगों मैं पुनः ऊर्जा का संचार करने एवं आत्म गौरव की भावना विस्फुटित करने के उद्देश्य से हम लोगों ने ग्लेमर वर्ल्ड के लोगो से समन्वय कर फैशन शो का आयोजन किया जिसमें हमारे आनंदक साथी एवं मॉडल्स द्वारा बुजुर्गों को गर्व के साथ एक मॉडल के रूप में अपने साथ रैंप पर रैंप वॉक करवाई यह उन बुजुर्गों के लिए अद्भुत प्रसन्नता का क्षण था ।यह बुजुर्ग जो अपने आप को इस समाज पर एक बोझ के रूप में समझ रहे थे उन बुजुर्गों ने उभरते हुए मॉडलों के साथ एक मॉडल के रूप में एक नायक या नायिका के रूप में रैंप वॉक करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर साबित किया कि "जिंदगी जिंदादिली का नाम है,बुज़दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं।" इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को यह बताना है कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है एवं हमारे रोल मॉडल है हमारे अग्रज है हमारे जीवन स्तर को आज हम जिस ऊंचाई पर है वहां तक लाने में इनका अद्वितीय योगदान है अतः इन्हें रोल मॉडल समझकर इनका सम्मान करें ।कार्यक्रम का आयोजन यश पाराशर संदीप शर्मा ,विजय मेवाड़ा अरविंद शर्मा, रानी यादव श्रध्दा तिवारी एवम आनंदक साथियों के सहयोग को कल्पना से आयोजित हुआ।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1