युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंदको एवं स्वच्छता दीदियों एवं गरीबजरूरतमंदों सफाई मित्रों ने साथ किया सहभोज।*

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति इंदौर
स्‍थल :- Indore
23 Feb, 2021

सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग द्वारा 20 फरवरी को *विश्व सामाजिक न्याय दिवस* मनाया जा रहा है। सामाजिक न्याय का अर्थ है, लिंग, आयु, धर्म, जाति,अक्षमता तथा संस्कृति की भावना को भूलकर समान समाज की स्थापना करने के संदेश प्रसारित करना है। इसी के तहत रानी सती गेट स्थित साई मंदिर आनंदम स्थल पर आनंदक प्रकाश(पप्पी) शर्मा एवं साथियों के सहयोग से सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें धर्म,जाति सामाजिक आर्थिक भेदभाव को भुलाने का सार्थक संदेश के साथ राज्य आनंद संस्थान के आनंदको समाजसेवियों, गरीब जरूरतमंद लोगों,भिक्षुकों इंदौर को स्वच्छ बनाने में संलग्न स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई मित्रों राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा महिला बाल विकास विभाग से श्री अरविंद शर्मा, आनंदक प्रकाश शर्मा, समाजसेवी निर्लेश तिवारी एवम अन्य स्वयंसेवियों ने साथ भोजन किया। इसी प्रकार राज्य आनंद संस्थान से जुड़े रक्त मित्र आनंद क्लब के आनंदक यश पाराशर, संदीप शर्मा ,एवं साथियों द्वारा खजूरी बाजार मैं पैरों से विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति जो निर्वस्त्र घूम रहा था उसकी मदद सहायता करते हुए स्थानीय पुलिस एवं मानसिक चिकित्सालय से समन्वय स्थापित करते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को खाना खिला वस्त्र पहनाकर उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय पहुंचाया।इसी क्रम में आनंदक  निर्लेश  तिवारी ने  समूह  के  सदस्य  के विद्यार्थी दिव्यांग महिला को नारायण सेवा संस्थान ,उदयपुर  व इंदौर की अन्य  संस्थाओं की  विस्तृत जानकारी व संपर्क सूत्र उपलब्ध  करवाकर मदद की। राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा ने बताया सामाजिक न्याय सहज हो , मानवाधिकारों का संरक्षण हो, भावी पीढ़ी में मानव जाति की सेवा का भाव, सर्वधर्म समभाव, विश्व बन्धुत्व व विश्व एकता की भावना के सद्प्रयास से यह दिवस मनाया जा रहा है।जो व्यक्ति अशिक्षा, आर्थिक अभाव या किसी भी अन्य कारणों से समाज मे पिछड़ रहा है उसे भी साथ देकर आगे बढ़ने की भावना रखना।                          


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1