युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम् मतलब ""असीमित""

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
22 Feb, 2021

आनंदम् मतलब “असीमित”

आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला का नाम सुनते ही यह ही अनुमान लगाते होगें कि व्यक्ति के दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुएं ही लोग छोडकर जाते हैं ,जिन्हें जरूरत मंद व्यक्ति उपयोग कर लेते होगें। परंतु आनंदम् की उपयोगिता असीमित होती जा रही है और लोगों की कल्पना से परे आनंदम् की उपयोगिता साबित हो रही है। उदाहरण स्वरूप यहां चर्चा किया जाना आवश्यक है कि नजर के चशमें क्रमशः किसी भी व्यक्ति के लिए अनुपयोगी होते जाते हैं। ऐसे नजर के चशमें आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में लोग रख जाते हैं,जिन्हें जरूरत मंद लगाकर पुस्तकें पढ़कर जाँच लेता है।और उसे ले जाते हैं। धार्मिक पुस्तकें जैसे सुंदरकांड, रामायण ….ब्राम्हणों को दान स्वरूप देते हैं। इस तरह से ब्राम्हणों के पास अनेक पुस्तकें अनुपयोगी होती हैं।जिन्हें वे आनंदम् में रख देते हैं, धार्मिक पुस्तकों, ग्रंथों को पढने के शौकीन जरूरत मंदों की आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है।


फोटो :-

         

वीडियो:-

Video - 1
Video - 2
Video - 3