विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर कार्यक्रम
विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विविध गतिविधियां राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद से संबंधित कुछ चयनित अंतरराष्ट्रीय/विश्व दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है इसी कडी में,राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग भोपाल के निर्देशन एवं जिला प्रशासन मंड़ला के मार्गदर्शन में “”विश्व सामाजिक न्याय”” दिवस पर जिले में गतिविधियों का आयोजन किया गया। मंड़ला जिले के सहस्त्र धारा,जिलहरी घाट पर जिले के स्काउट शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर नर्मदा घाट की साफ सफाई की गई । स्वच्छता दल में दिनेश दुबे, संजय सिंगौर,महेश सरौते, क्रांति सोनवानी, लोक सिंह,श्याम बैरागी, दिनेश यादव, रवि हरदहा, मदन कछवाहा, प्रकाश नारायण दुबे,राजेंद्र परते,सोन सिंह धुर्वे सम्मलित होकर स्वच्छता कार्य किया है। स्काउट शिक्षकों के अनुसार इस कार्यक्रम के माध्यम से जहाँ पुन्य प्राप्त करने का अवसर मिला वहीं समाज को जागरूक करने का भी माध्यम बनने का मौका मिला है। विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में आनंद उत्सव का आयोजन भी किया गया है। जिले की महिला आनंदकों के द्वारा आनंदम् में भजन आयोजित की गई । भजन गायन में प्रीति श्रीवास,रामप्यारी बरमैया,मनीषा सिंधिया, कौशल्या सिंधिया, सरिता सिंधिया, गायत्री सिंधिया, अनुष्का सिंधिया, शिखा सोनी, विमला तेकाम,अनंता कोरी,संगीता पटेल, रश्मि पाठक, संजुलता सिंगौर, स्तुति पटेल,वंदना सिंधिया, सुनीता सिंधिया, सम्मलित रही। महिला आनंदकों ने भजनों को गाकर आनंद की प्राप्ति की है।
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1