आनंदम् से प्रसारित हो रहे सकारात्मक संदेश
आनंदम् से प्रसारित हो रहे विभिन्न संदेश:- आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला का उद्देश्य है कि लोगों में “”मदद””की भावना विकसित हो। लोग एक दूसरे की मदद करके ही स्वयं के साथ अन्य का जीवन भी आनंदित बना सकते है। आनंदम् का कार्य है मदद के माध्यम से व्यक्ति ,समाज को खुशहाल एवं सकारात्मक बनाना। आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में आवश्यकता से अधिक वस्तुएं देते हैं जिन्हें ग्रामीण, मजदूर, जरूरत मंद अपनी आवश्यकता के अनुसार प्राप्त करते रहते हैं। आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला से अब स्वच्छ भारत मिशन,पर्यावरण एवं नदी संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ,वन्य जीवों एवं प्राणियों के संरक्षण का संदेश भी समाज में प्रसारित किया जा रहा है।
फोटो :-