सर्किल जेल में अल्पविराम कार्यक्रम
*सर्किल जेल शिवपुरी में आनंद* विदित हो कि पिछले 1 माह से जिला आनंद संस्थान शिवपुरी की टीम द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में अल्पविराम की गतिविधियां पुनः प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में दिनांक 2 फरवरी 2021 को दोपहर 1:00 से 3:00 तक आनंद विभाग शिवपुरी केडिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अभय कुमार जैन द्वारा जेल के लगभग 50 बंदियों के साथ अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री जैन द्वारा- दया कर दान विद्या का- प्रार्थना गाते हुए सत्र प्रारंभ किया गया। स्वयं का परिचय देकर उपस्थित प्रतिभागी बंधुओं का परिचय प्राप्त किया गया। परिचय के अंतर्गत उनकी अभिरुचि भी जानी गई। इसके पश्चात नटराज ध्यान के अंतर्गत सभी ने नृत्य किया। नृत्य के पश्चात मधुर बांसुरी की धुन सुनते हुए 10 मिनट तक सभी शांत बैठे रहे। चर्चा के दौरान कुछ बंदियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा की। चर्चा के पश्चात बंदियों द्वारा ढोलक तथा हारमोनियम बजाकर भजन गाय गए तथा नृत्य किया गया। स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बंदियों तथा जेल के कर्मचारियों द्वारा आनंद विभाग के यह कार्यक्रम निरंतर किए जाने का आग्रह किया गया है। डी पी एल कार्यालय,जिला आनंद संस्थान शिवपुरी।
फोटो :-