युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इनर व्हील क्लब द्वारा आनंदम् में सामग्रियां का वितरण

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
31 Jan, 2021

इनर व्हील क्लब ने जरूरत मंदों को सामग्रियां वितरित की इनर व्हील क्लब मंड़ला के सदस्यों अध्यक्ष श्रीमती गीता काल्पीवार, श्रीमती अनुमेहा सेठ,श्रीमती तृप्ती गोयल, श्रीमती अनुराधा चौरसिया, श्रीमती दीपा खंडेलवाल ने द्वारा आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में जरूरत मंदों के लिए सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। आनंदम् में जरुरत की सामग्रियां लेने पहुंचे विकास खंड मोहगांव, डिंडौरी जिला, बालाघाट के जरूरत मंदो ने क्लब के द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्रियां, कपडे़, बच्चों के कपडे़, स्वेटर, जूते, चप्पल स्वयं के लिए एवं परिवार के सदस्यों के लिए लिया है।  अध्यक्ष श्रीमती काल्पीवार के अनुसार जरूरत मंदों, गरीबों को उनकी जरूरत की सामग्रियां वितरित करने से खुशी होती है उन्होंने आनंदम् की  तारीफ करते हुए,हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1