युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम् की ""अलख""

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
29 Jan, 2021

आनंदम् की अलख पिछले चार वर्षों से संचालित आनंदम् ( दुआएं का घर ) मंड़ला के लिए बाजार में सामग्रियां मागँने निकले तो उसका असर यह हुआ कि जहाँ लोग इस कार्य को करने से संकोच करते थे वही अब आनंदम् के लिए स्वाभीमान के साथ कपडे़ लाते हैं। मुख्यालय से बाहर के व्यक्ति भी अपने शहर में आनंदम् के लिए सामग्रियां जुटाकर ला रहे हैं।


फोटो :-