युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

*सर्किल जेल में अल्पविराम की पुनः शुरुआत*

प्रेषक का नाम :- Anandak aliya pathan
स्‍थल :- Shivpuri
25 Jan, 2021

*सर्किल जेल में अल्पविराम की पुनः शुरुआत*

जिला आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा पिछले 3 वर्षों से जेल के कैदियों के साथ अल्पविराम कार्यक्रम किया जा रहा था जिसे बंदियों द्वारा काफी सराहा गया। किंतु कोविड-19 की एतिहात के कारण पिछले 10 माह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। एक लंबे अंतराल के पश्चात आज दिनांक 22 जनवरी 2021 से पुनः बंदियों के बीच अल्पविराम कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्रीअभय कुमार जैन द्वारा- तेरा मंगल मेरा मंगल- प्रार्थना के साथ अल्पविराम कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 बंदियों ने सहभागिता की। प्रार्थना के पश्चात श्री जैन द्वारा शांत समय का महत्व बताते हुए बंदियों के बीच अपने जीवन की करेक्शन स्टोरी बताई गई। शांत समय के दौरान प्रतिभागियों ने भी अपने अंदर जाकर जीवन में की गई गलतियों को पहचाना तथा इनसे मुक्त होने के प्रयास की बात कही। इसके बाद बंदियों द्वारा ढोलक तथा हारमोनियम बजाकर भजन एवं गीत गाए गए। श्री जैन ने सभी को स्वल्पाहार वितरण कर- ओ पालनहारे गीत द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। डी पी एल कार्यालय,जिला आनंद संस्थान शिवपुरी।


फोटो :-

      

वीडियो:-

Video - 1