युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 मकर संक्रांति उत्सव

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी
स्‍थल :- Shivpuri
15 Jan, 2021

*अध्यात्म (आनंद) विभाग की टीम ने मनाई मकर संक्रांति* अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी की टीम द्वारा अपने ही अंदाज में 14 जनवरी 21 को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। डीपीएल कार्यालय परिसर में लोगों को तिल्ली की गजक वितरण की गई। इसी तरह जॉय ऑफ गिविंग के तहत बेसहारा वृद्ध महिलाओं को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए। इसी क्रम में आनंदम टीम शहर के समीपस्थ आदिवासी बस्ती में पहुंची। यहां पर बच्चों महिलाओं तथा पुरुषों के बीच गजक तथा लड्डू वितरित किए गए साथ ही बच्चों तथा महिलाओं को लिए वस्त्र दान भी किया गया।  


फोटो :-