मकर संक्रांति उत्सव
*अध्यात्म (आनंद) विभाग की टीम ने मनाई मकर संक्रांति* अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी की टीम द्वारा अपने ही अंदाज में 14 जनवरी 21 को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। डीपीएल कार्यालय परिसर में लोगों को तिल्ली की गजक वितरण की गई। इसी तरह जॉय ऑफ गिविंग के तहत बेसहारा वृद्ध महिलाओं को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए। इसी क्रम में आनंदम टीम शहर के समीपस्थ आदिवासी बस्ती में पहुंची। यहां पर बच्चों महिलाओं तथा पुरुषों के बीच गजक तथा लड्डू वितरित किए गए साथ ही बच्चों तथा महिलाओं को लिए वस्त्र दान भी किया गया।
फोटो :-