मकर संक्रान्ति पर्व पर आनंदम में "लोगों की भीड"
मकर संक्रांति पर्व पर आनंदम में ”लोगों की भीड़”
माँ नर्मदा के किनारे बसे मंडला जिले के लोग मकर संक्रांति बड़े ही उत्साह से मनाते हैं। इस दिन नर्मदा स्नान कर गरीबों को अन्न,वस्त्र देने से पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसी मान्यता है। वहीं आज मजदूर वर्ग भी अपना काम बंद रखते हैं। इसी कारण मकर संक्रांति के दिन जहाँ देने वाले बहुत से सामग्रियां देने आनंदम् पहुंचे वहीं ग्रामीण मजदूर भी वस्त्र लेने आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में आये।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1