नेकी की राहों पर जिला शिवपुरी जिला चिकित्सालय में, आनंद विभाग
शिवपुरी जिले में कार्यरत आनंदम टीम द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को सायं जिला अस्पताल में चिकित्सा करा रहे बच्चों के लिए ऊनी वस्त्र, महिलाओ के लिए गर्म मोजे तथा वृद्धों के लिए कंबल वितरण किया गया। इस कार्य में भारती सगर, आलिया पठान, प्रीति तिवारी, मनोज बावरा तथा प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने सहयोग प्रदान किया। वितरित सामग्री की व्यवस्था अध्यात्म विभाग में कार्यरत सहायक नोडल अधिकारी श्री अभय जैन द्वारा की गई। जिला आनंद संस्थान शिवपुरी।
फोटो :-