युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम की ट्रेनिंग से बड़ा आनंद, दे सकेंगे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

प्रेषक का नाम :- लखन लाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति आनंद छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
07 Jan, 2021

*मेटरनिटी स्टाफ सहित सीएस और सीएमएचओ को आनंद का प्रशिक्षण*

*स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में आज से अल्पविराम के तीन दिवसीय सत्र शुरू*छतरपुर, आज की तनावपूर्ण जीवन में मरीजों की बढ़ती संख्या में ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, जो उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया में सहयोगी एवं प्रसन्नता का कारक बने इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों के मैटरनिटी एवं सीएससी स्टाफ को राज्य आनंद संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, डीपीएम, डीसीएम, मेटरनिटी विंग के विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि सम्मिलित हो रहे हैं बुधवार को छतरपुर पन्ना सिवनी छिंदवाड़ा एवं खंडवा जिलों में सेशन की शुरुआत हुई छतरपुर से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी खंडवा, बुरहानपुर, सागर, नरसिंहपुर एवं अशोक नगर, श्रीमती आशा असाटी धार, झाबुआ, बड़वानी, मंडला एवं बेतूल, प्रदीप सेन होशंगाबाद, कटनी, अनूपपुर एवं दतिया जिलों को प्रशिक्षण दे रहे हैंराज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने *सॉफ्ट स्किल* ट्रेनिंग की शुरुआत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम खुशी के लिए अगला कदम बढ़ाने में आपकी मदद करेगा उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की खुशी की एक बेसलाइन है पर उसके बाद मन की आंतरिक स्थिति को व्यवस्थित कर आनंद बढ़ाया जा सकता है*अधिकारी अप्रिशिएट करते हैं तो बढ़ता है आनंद*प्रतिभागियों ने उनके जीवन में आनंद क्या है और यह कैसे घटता और बढ़ता है शांत समय लेने के बाद अपने विचार व्यक्त किए श्रीमती मंजुला ने कहा कि उनका बेटा उनके नजदीक आकर नौकरी करने लगा है जिससे उनका आनंद बढ़ गया है, निकिता भास्कले ने कहा कि ड्यूटी के बाद घर में बच्चों को देखकर खुशी होती है, निकिता नीरज ने कहा कि दूसरों की मदद करने से आनंद बढ़ता है, राहुल राय ने कहा कि अधिकारी अप्रिशिएट करते हैं तो आनंद बढ़ता है, इंदर सिंह चौहान, रितु लाड, लवेश कुमार, शिल्पी राय आदि ने भी विचार व्यक्त किए, राज्य आनंद संस्थान की ओर से प्रदीप महतो भोपाल, संजय श्रीवास्तव विदिशा, कड़वा मंसारे खरगोन और दीप्ति उपाध्याय ग्वालियर ने सत्र संचालन में सहयोग किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर मिशन संचालक डॉ सलोनी सिडाना ने सीएमएचओ से सभी संबंधितों को प्रशिक्षण में सम्मिलित कराने का आग्रह करते हुए बताया कि पंजीयन की मानिटरिंग राज्य कार्यालय द्वारा की जा रही है


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1