युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 सर्किल जेल के  बंदी 

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
04 Jan, 2021

मध्य प्रदेश शासन  अध्यात्म विभाग अंतर्गत संचालित राज आनंद संस्थान जिला शिवपुरी द्वारा  आज दिनांक  4 जनवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अल्पविराम आनंदम कार्यक्रम संपन्न हुआ  जिसमें लगभग 35 सर्किल जेल के  बंदी सम्मिलित हुए इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना गीत के बाद जीवन के लेखा-जोखा के अंतर्गत मेरे द्वारा किन-किन लोगों की मदद एवं जीवन में मेरी मदद किन लोगों ने की एवं मेरे द्वारा जाने अनजाने में किन-किन लोगों को मेरे द्वारा कष्ट मिला एवं मेरे द्वारा किन-किन लोगों को कष्ट दिया गया माफी के रास्ते के माध्यम से अपने अंतर्मन की समस्त कष्टों को दूर किया गया


फोटो :-