आनंदम् में नया साल
नये साल का जस्न कपडे देकर मनाया नये वर्ष के जस्न मनाने लोग घूमने जाते हैं,परिवार, दोस्तों के साथ पार्टियां, पिकनिक मनाते हैं होटलों/रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं।वहीं समाज के बहुत से लोगों ने नये साल का जस्न अलग ही तरीकों से मनाया है। वर्ष 2021 की अगवानी में शहर के लोगों ने आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में ग्रामीण जरूरत मंद के लिए नये,पुराने कपडे देकर की गई।..वहीं साल की पहली तारीख को मजदूरों का काम बंद होने से आनंदम् में कपडे़, स्वेटर, जाकेट एवं अन्य गर्म कपडे लेने वालों की खूब भीड रही है। ग्रामीण मजदूरों ने भी नये साल की शुरुआत में स्वेटर, जर्सी आनंदम् से लेकर आनंद उठाया। साल के पहले दिन शहर की महिला आनंदकों ने आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला में श्रद्धा और भक्ति के साथ भजनों का गायन किया।..महिलाओं के अनुसार वर्ष की शुरुआत में ईश्वर की भक्ति करने से पूरा साल परिवार में आनंद और खुशियाँ रहती हैं।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1