एक स्वैटर अवश्य दें।
एक स्वेटर अवश्य दें। बढ़ती हुई ठंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में मजदूरों की सँख्या में हुई वृद्धि हुई है।…गांव से आये हुए मजदूर बहुत ही कम कपडों में काम करने शहर आए हुए हैं। ये मजदूर जिले के बिछिया, मव ई,घुघरी विकास खंड के दूरस्थ गांव के हैं। वहीं मंड़ला जिले की सीमा से लगे डिंडौरी जिले के विकास खंड मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम के खेतिहर मजदूरों का आगमन भी जिले में हो गया है।ग्रामीण क्षेत्रों से आये इन ग्रामीण जनों ने पूर्व के वर्षों में आनंदम् से.कपडे एवं अन्य सामग्रियां लेने के कारण इस वर्ष भी अपेक्षा से आ रहे है इसलिए ग्रामीण जरूरत मंदों की अपेक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से शहर की दुकानों में जाकर ,आनंदम् के लिए सामग्रियां देने का आग्रह किया गया है। आनंदम् की इस पहल का व्यापारी वर्ग की प्रशंसा करते हुए सामग्रियां पहुचाने का आश्वासन दिया है। यदि समर्थवान प्रत्येक व्यक्ति “”एक स्वेटर”” नई/पुरानी/छोटी/बडी/लेडीज/जेंट्स सब चलेगी अवश्य दे, तो इस “”मददगार “” पहल से गरीब ठंड की मार से बच सकता है।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1