धन और सफलता खुशी का पैमाना नहीं : अखिलेश अर्गल, सीईओ, राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल
खुशी का पैमाना न धन न सफलता : अखिलेश अर्गल, सीईओ, राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल
अखिलेश अर्गल, सीईओ, राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा दो दिवसीय आनंदम सहयोगीयों के रिट्रीट प्रशिक्षण आनलाईन सत्र आयोजित किया गया । दिनांक 15 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में मध्यप्रदेश के 40 आनंदम् सहयोगी इस प्रशिक्षण मे पंजीकृत है। आनंदम् सहयोगी प्रशिक्षण को संस्थान के मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा ,कि दुनिया की छठवीं अर्थव्यवस्था वाला देश भारत एवं दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला अमेरिका “खुशहाली” की सूची में भी ऊपर नहीं हैं। इसके यह स्पष्ट है कि खुशी के लिए धन -दौलत की आवश्यकता नहीं है। छोटी सी अर्थव्यवस्था वाला देश फिनलैंड खुशहाली के मामले में पूरे विश्व में सबसे ऊपर है। राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि व्यक्ति की खुशहाली में 50% अनुवांशिक रुप से 10% आर्थिक,10% सफलता एवं 20% परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इससे स्पष्ट होता है कि व्यक्ति की खुशहाली में धन एवं सफलता की भूमिका बहुत कम है। फिर कैसे हम एक खुशहाल समाज का निर्माण करें। श्री अर्गल ने समाज की युवा पीढी एवं महिलाओं का आव्हान किया कि मध्यप्रदेश शासन की इस पहल से अधिक से अधिक जुडकर जीवन को खुशहाल और आनंदित रहने की कला सीखें। इससे आगे आने वाली पीढी खुश और आनंदित होगी। मंड़ला जिले से विष्णु कुमार सिंगौर, श्रीमती रश्मि पाठक, श्रीमती संजुलता सिंगौर, श्रीमती विजया धुर्वे प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए ।
फोटो :-