युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम् के लिए सामग्रियां माँगी

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
15 Dec, 2020

आनंदम् के लिए सामग्रियां छोडने किया संपर्क | आनंदम् (दुआओं का घर) मंड़ला में जरूरत की वस्तुएं लेने दूर-दूर से ग्रामीण इलाकों से लोग पहुँचते हैं और अपनी आवश्यकताओं की चीज निःशुल्क पाकर खुशी और आनंद का अनुभव करते हैं। बढ़ती हुई ठंड एवं रोजगार की तलाश में ग्रामीण इलाकों से मजदूरों का शहर आने से आनंदम् में आने वाले जरूरत मंदो की संख्या में वृद्धि हुई है। आनंदम् में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ जरूरत की सामग्री जरूर मिले एवं आनंदम् में पहुंचने वाले व्यक्ति के अनुपात में सामग्रियां संतुलित एवं पर्याप्त हो इसी दृष्टिकोण से आज बाजार में व्यापारियों/दुकानदारों से संपर्क किया गया। आनंदम् के लिए सामग्रियां पहुँचाने के लिए किये गए संपर्क अभियान को दुकानदारों ने खुले मन से प्रशंसा की है एवं आवश्यकता से अधिक सामग्रियां को आनंदम् छोडऩे का आश्वासन भी दिया है। चिलमन चौक स्थित गहना ज्वैलर्स की संचालक ने कहा कि उनकी मित्र मंडली ने भी आनंदम् के लिए स्वयं के मोहल्ला की सामग्री एकत्रित कर दुआओं का घर में छोडने की योजना बनाई है। वहीं धार्मिक पुस्तकों के विक्रेता ने कहा यह बहुत अच्छी पहल है उनके पास बहुत सी धार्मिक पुस्तकें ऐसी है जिन्हें वह आनंदम् में छोडना चाहते हैं।  युवा दुकानदारों के द्वारा अध्यात्म विभाग की इस पहल की सबसे अधिक खुशी जाहिर की गई एवं इस कार्य से जुड़ने का आश्वासन दिया गया। आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मंड़ला के विष्णु कुमार सिंगौर, रश्मि पाठक, विजया धुर्वे, संजुलता, एवं संजय सिंगौर द्वारा भ्रमण किया गया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3