युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कालिका सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल नै किया ""आनंदम् "" का सहयोग

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
12 Dec, 2020

आनंदम् को मिला का कालिका सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल का ”सहारा” | राज्य आनंद संस्थान ,अध्यात्म विभाग के अंतर्गत ”नेकी की दीवार” के रूप में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आनंदम् केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य है कि जिसकी पास आवश्यकता से अधिक हो यहां छोड़ जायें ,जिसकी जरूरत का है यहाँ से ले जायें। वर्तमान में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 171 आनंदम् केन्द्र संचालित हैं। वर्ष 2016 में मंडला जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में भी आनंदम् ( दुआओं का घर ) प्रारंभ किया गया था तब से लेकर अब तक मंड़ला जिला सहित दूसरे जिलों के भी ग्रामीण, गरीब, लाचार, बेसहारा जरूरतमंद स्वयं एवं परिवार की जरूरत की वस्तुएं लेकर गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक तीन से चार लाख वस्तुएं आनंदम् में आने पर गरीबों को वितरित हो चुकी हैं। इतनी उपलब्धि होने पर भी .आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला का परिसर चारों तरफ से खुला होने के कारण शरारती तत्वों से अछूता नहीं रहा है। प्रारंभिक समय से लेकर अब तक शहर के लोगों ने जिस उदारतापूर्वक सामग्रियां आनंदम् में छोड़ा है आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला के संचालन/ रखरखाव में जिला प्रशासन के द्वारा विशेष रुचि प्रदर्शित की है, और आनंदम् ( दुआओं का घर ) का जिस समर्पण भाव से संचालन हो रहा है, उसमें सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ,निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से श्री कालिका सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल के द्वारा आनंदम् की सुरक्षा के लिए चारों तरफ फेसिंग का कार्य एवं दरवाजा लगाने का कार्य किया।जिससे आनंदम् में आने वाली सामग्री दूर दराज से आने वाले ग्रामीण जरूरत मंदो के लिए सुरक्षित रह सके।.इस कार्य में श्री अखिलेश अर्गल,मुख्य कार्य पालन अधिकारी महोदय ने पुनीत और नेक कार्य कराने में आनंदम् मंड़ला की विशेष सहायता प्रदान की है। आनंदम् ( दुआओं का घर ) मंड़ला के जिला संपर्क व्यक्ति श्री विष्णु कुमार सिंगौर ने,कालिका सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल एवं राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के द्वारा किये गए के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3