नोडल अधिकारी अमर बहादुर सिंह के आग्रह पर आनंद क्लबों ने मनाया स्वैच्छिक सेवा दिवस
छतरपुर जिले में राज्य आनंद संस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर विभिन्न आनंद क्लब द्वारा अनेक सेवा कार्य किए गए जिला पंचायत सीईओ एवं आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री अमर बहादुर सिंह के आग्रह पर विभिन्न आनंद क्लब सक्रिय हुए और उन्होंने जरूरत मंद व्यक्तियों, गरीबों तक भोजन और कपड़े पहुंचाएं संगम सेवालय द्वारा आदिवासी गांव में कपड़ो का वितरण किया गया अंतरराष्ट्रीय सेवा दिवस पर संगम सेवालय के द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के कूपी और आदिवासी पुरवा में कपड़ो का वितरण किया गया 180 साड़ी,250 स्वेटर,300 जोड़ी बच्चों के कपड़े,50 जोड़ी सलवार सूट,120 जोड़ी पेंट शर्ट,55 कम्बल और जूता चप्पल का वितरण किया गया संगम सेवालय के सदस्य बहादुर सिंह ने बताया कि हम लोगो के द्वारा पिछले 4 साल से लगातार इस क्षेत्र के गांवों में कपड़ो का वितरण किया जा रहा है हम लोग शहर से पुराने कपड़े एकत्र करते हैं और फिर इनको साफ करके उनका वितरण करते है वितरण के दौरान संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, बहादुर सिंह,प्रोमोद,अजय,उपस्थित रहे नेकी सेवालय आनंद क्लब नौगांव के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी द्वारा जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र उपलब्ध कराए गए रक्त हर वक्त आनंद क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल द्वारा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया गया आनंदक श्रीमती नीलम पांडे द्वारा पशुओं एवं निर्धन व्यक्तियों तक भोजन और वस्त्र पहुंचाए गए
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1