युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

5 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर संस्था एवं व्यक्तियों को स्वैच्छिक सेवा कार्य हेतु सम्मान समारोह

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम जिला कटनी
स्‍थल :- Katni
07 Dec, 2020

राज्य आनंद संस्थान की  पूर्व प्रतिबद्धता अनुरूप कटनी जिले में आदरणीय कलेक्टर शशि भूषण सिंह एवं नोडल आनंदम जगदीश चंद्र गोमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के मार्गदर्शन में आनंद संस्थान कटनी द्वारा आनंद क्लब कटनी एवं यूनिक आनंद क्लब के सहयोग से कलेक्टर सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें कटनी जिले में सेवा कार्य करने वाली संस्था एवं व्यक्तियों को आदरणीय कलेक्टर सर द्वारा सम्मान, पत्र शील्ड एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया | जिसमें लगभग 18 संस्था एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम, बालमुकुंद मिश्रा, मनीषा कांबले, रश्मि खरे, सपना मिश्रा, आरती जाटव, स्मृति करपते, मनमोहन बैरागी, प्रदीप पांडे, अभय सिंह की अतिरिक्त सम्मानित किए जाने वाले संस्था एवं व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंदम सहयोगी श्री बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा किया गया ।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1