5 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस
5 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के उपलक्ष में आनंद संस्थान जिला कटनी द्वारा आदरणीय कलेक्टर सर के दिशा निर्देशन एवं नोडल आनंदम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के मार्गदर्शन में दुर्घटना संभावित क्षेत्र का चयन कर कटनी नगर में आनंद क्लब कटनी एवं यूनिक आनंद क्लब के सहयोग से उन स्थानों की साफ सफाई कर ऐसा किया गया कि अब उस स्थान पर दुर्घटना ना हो या कम से कम दुर्घटना हो । यह सब कार्य अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ,आनंदम की उपस्थिति में आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा, मनीषा कांबले ,रश्मि खरे ,सपना मिश्रा, आरती जाटव ,स्मृति करपते ,अभय सिंह ,संदीप डबरे, राजेश मिश्रा, मथुरा तिवारी, शिवांश मिश्रा ,शरद यादव आदि की उपस्थिति में संपन्न किया गया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1