राज्य आनंद संस्थान | अन्तर्राष्ट्रीय स्वेच्छिक सेवा दिवस | 05-December-2020
*स्वैच्छिक सेवा दिवस संपन्न*
*स्वैच्छिक सेवा दिवस संपन्न*
5 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अंतर्गत व्यक्ति तथा समाज में मदद एवं सेवा भाव विकसित करने के उद्देश्य से शिवपुरी अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा विविध कार्यक्रम किए गए। शिवपुरी शहर में स्थित मंगलम वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे महिला तथा पुरुषों के साथ टीम के सदस्यों ने समय बिताया। उनके साथ ताली बजाने, हंसने आदि की हल्की फुल्की गतिविधियां की गई। कुछ देर उनके साथ शांत बैठ कर उनसे अंतरंग बातचीत भी की गई। सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों से उनके जीवन में शेष रह गई इच्छाओं के बारे में जान आ गया। सभी ने अपनी अभिव्यक्तियां दीं। बातचीत के बाद सभी को स्वल्पाहार तथा फल वितरण किए गए। इसी क्रम में डीपीएल कार्यालय के आनंद उद्यान में श्रमदान कर निदाई -गुड़ाई तथा साफ- सफाई की गई। धन्यवाद। डीपीएल कार्यालय,अध्यात्म विभाग शिवपुरी।
फोटो :-