युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

बेघर बेसहारा लोगों को भोजन करा कर स्वैच्छिक आनंद सप्ताह का हुआ शुभारंभ

प्रेषक का नाम :- डॉ सुधीर आचार्य मुरैना
स्‍थल :- Morena
06 Dec, 2020

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की पहल पर जिला मुरैना में स्वैच्छिक आनंद सप्ताह का शुभारंभ आज स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर बेघर बेसहारा लोगों को मुरैना स्टेशन पर भोजन कराकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के जिला नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाता है लेकिन जिला मुरैना में इसे स्वैच्छिक आनंद सप्ताह के रूप में मनाया जाता है इसी के अंतर्गत आज विभिन्न स्थानों पर लोगों को भोजन कराया गया। सप्ताह के दौरान मुरैना जिले की सभी तहसीलों में स्वैच्छिक सेवा कार्य होंगे। और आचार्य आनंद क्लब स्वैच्छिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत कंबल वितरण का कार्य करेगा। भोजन व्यवस्था में संयोजक डॉ सुधीर आचार्य, जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा, व्यवस्था प्रभारी दीपक भोला, विश्वनाथ गुर्जर, दुष्यंत तोमर अरविंद मावई, वीरेंद्र शर्मा, बलभद्र शर्मा अरविंद सिकरवार सहित महिलाआनन्दक बहिनें, सुजाता तोमर शिल्पी कुलश्रेष्ठ सपना गागिल, सरिता उपाध्याय, आदि उपस्थित थीं।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1