आनंद की पाठशाला | राज्य आनंद संस्थान
शासकीय कन्या हाई स्कूल बैराड़ जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में साप्ताहिक कक्षाए प्रत्येक शुक्रवार को विद्यालय समय उपरांत आनंद की पाठशाला नाम से छात्राओं की विशेष आनंदक कक्षाए ली गई जिसमें छात्राओं को विभिन्न आनंददाई क्रियाओ का अध्ययन कराया गया व ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद खेलों के माध्यम से आनंद की अनुभूति करवाई गयी। जिसका छात्राओं के अनुशासन पर और कक्षा परिणाम पर काफी सकारात्मक प्रभाव रहा।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1