कौमी एकता की कामयाबी के लिए अध्यात्म विभाग में किया गया अन्नकूट आयोजन
शिवपुरी में अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा समाज में खुशहाली लाने के लिए निरंतर कुछ ना कुछ गतिविधियां की जा रही हैं। हाल ही में दीपावली के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के आह्वान पर हर घर दिवाली अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरतमंद लोगों तथा परिवारों की मदद की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सर्वधर्म समन्वय की भावना को पोषित करने के उद्देश्य से दिनांक 23 नवंबर 2020 को कलेक्टर परिसर स्थित अध्यात्म विभाग के डीपीएल कार्यालय पर अन्नकूट वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकांश कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण कर प्रसन्नता जाहिर की।इस अवसर पर अध्यात्म विभाग के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज अग्रवाल जी ने भी प्रसाद ग्रहण किया तथा इस कार्य के लिए आनंदम टीम की प्रशंसा की। इस कार्य में विंग्स आफ हैप्पीनेस आनंद क्लब के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रसाद वितरण कार्य कार्यालय परिसर के बाद आम जनता के बीच भी किया गया।
फोटो :-