दीवाली के कारण ""आनंदम्"" में रौनक
लाकडाऊन के कारण जहाँ हर किसी का काम प्रभावित हुआ तो हम कैसे भला अछूते रहते ।....लेकिन दीवाली के कारण जहाँ लोग अतिरिक्त वस्तुएं को निकाल आनंदम् में पहुंचने में लगे रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मजदूर, ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे, बूढे सभी आनंदम् से अच्छे अच्छे कपडे ले जाने सुबह से आ जाते हैं। दीपावली आने से एक बार पुनः मुरझाए आनंदम् में खुशियों की बहार आ गई है
फोटो :-