राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगियो द्वारा ‘’हर घर दिवाली ‘’ अभियान प्रारंभ किया गया।
" हर घर दिवाली" अभियान के तहत मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने एवं मदद के उद्देश्य से "हर घर दिवाली" अभियान के तहत राज्य आनंद संस्थान से जुड़े आनंदक स्वयंसेवी संस्थान अपने आसपास संसाधन विहीन घरों/ बस्तियों में दीपावली के अवसर पर स्वेच्छा से अनाज, राशन कपड़े, मिठाइयां दीपक, पटाखे, देकर मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने हेतु कार्य कर रहे है। इसी तारतम्य में एम व्हाय हॉस्पिटल परिसर स्थित आनंद स्थल परपीड़ा संस्था संयोजक राधेश्याम साबू जी द्वारा 100 से अधिक गरीब परिवारों को चिन्हित कर 15 दिनों का राशन मिठाई कपड़े पटाखे आदि भेंट किए. सती गेट स्थित आनंदम स्थल से श्री पप्पी शर्मा विजय मेवाड़ा एवं अन्य आनंदक साथियों के सहयोग एवं उपस्थिति में गरीबों जरूरतमंदों को भोजन एवं कपड़े वितरित करने का कार्य किया गया।एरोड्रम रोड स्थित भील कॉलोनी के आसपास आनंदक श्री संदीप शर्मा यश पाराशर एवं टीम द्वारा गरीब बच्चों को वस्त्र एवं फुलझड़ी मिठाई भेंट स्वरूप दिए गए। तेजाजी नगर क्षेत्र में आनंद तक मनीष पीपले एवं उनकी टीम द्वारा सेवा कार्य किया गया ऑपरेशन इस्माइल के आनंद अब श्री संजय सांवरे एवं उनकी टीम द्वारा महू नाका क्षेत्र में एवम रवि शंकर भाटिया एवं उनकी टीम द्वारा मांगलिया क्षेत्र में गरीब बच्चों को मिठाई वस्त्र वितरित किये। साथ ही 6 महीने से जहां व्यापार बंद है ऐसे में छोटे छोटे दुकानदार हो, ठेला लगाने एवं फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों के समर्थन में राज्य आनंद संस्थान के आनंदको द्वारा इनसे सामग्री खरीद कर सोशल मीडिया पर फोटो साझा किए सेल्फी अभियान जिसमें हेस्टैक "हम इनके साथ हैं" लिखकर दीपक धामी झाड़ू स्टिकर विक्रेताओं के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की गई । अभियान का समन्वय जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान विजय मेवाड़ा, अरविंदशर्मा आनंदम सहयोगी निर्लेश तिवारी मीनाक्षी मिश्रा, रचना छापेकर दिनेश चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1