युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव 2020 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम  

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
20 Oct, 2020

आनंद उत्‍सव-2020 के अंतर्गत राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा आनंद उत्‍सव फोटो एवंवीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रतिभागियोंने राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाईट पर प्रदेश में आयोजित आयोजनों के कुल 111 फोटोएवं 41 वीडियो अपलोड किये। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के चयन हेतु गठित चयनसमिति द्वारा निम्‍न प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये है। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो केलिए 03-03 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

उत्‍कृष्‍ट फोटो –

प्रथम :
श्री सुधीर आचार्य
आयोजन स्‍थल –ब्राइट कैरियर अकेडमी, अम्‍बाह, जिला- मुरैना
द्वितीय :
श्री अर्पित गुप्‍ता
आयोजन स्‍थल –ग्राम पंचायत धनोरी विकासखण्‍ड सेंधवा, बड़वानी
तृतीय :
श्री रामचन्‍द्र गंगा
आयोजन स्‍थल –ग्राम पंचायत बडेल स्‍कूल प्रांगण, बडवाह, खरगौन

उत्‍कृष्‍ट वीडियो –

प्रथम :
श्री विजय कुमार मेवाड़ा
आयोजन स्‍थल – नगरीय स्‍तर लोमान्‍य वार्ड न.-72 लोकमान्‍य नगर केशर बाग रोड़ इंदौर
द्वितीय :
श्री सुधीर आचार्य
आयोजन स्‍थल – ब्राइट कैरियर स्‍कूल, जनपद पंचायत विकासखण्‍ड अम्‍बाह, मुरैना
तृतीय :
श्री विष्‍णु कुमार
आयोजन स्‍थल – ग्राम पंचायत, नगर परिषद देवदरा मण्‍डला