युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

राज्‍य आनंद संस्‍थान के प्रतिनिधि मंण्‍डल की भूटान के संस्‍थान सेन्‍टर फॉर भूटान स्‍टडीज (CBS) के चैयरमेन से भेंट

21 Apr, 2017

राज्‍य आनंद संस्‍थान का प्रतिनिधि मंण्‍डल आज (21 अप्रेल 2017) को भूटान के प्रमुख संस्‍थान सेन्‍टर फॉर भूटान स्‍टडीज (CBS) के चैयरमेन से मिलकर भूटान के आनंद की संकल्‍पना एवं इसके लिए किये जा रहें प्रयासों की जानकारी प्राप्‍त की।

प्रतिनिधि मंण्‍डल ने मध्‍यप्रदेश में नव गठित आनंद विभाग की परिकल्‍पना तथा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

राज्‍य आनंद संस्‍थान के प्रतिनिधिमण्‍डल का नेतृत्‍व मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोहर दुबे कर रहे हैं। प्रतिनिधिमण्‍डल में राज्‍य आनंद संस्‍थान के निदेशक श्री प्रवीण गंगराडे एवं संदीप दीक्षित सम्मिलित हैं।


फोटो :-