युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

राज्य आनंद संसथान के साथ पंजीकृत रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब द्वारा दिनांक 14/08/2020 को पौधारोपण 

प्रेषक का नाम :- आनंदक सचिव स्वपनिल बड़ोले
स्‍थल :- Badwani
15 Aug, 2020

राज्य आनंद संसथान के साथ पंजीकृत रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब द्वारा दिनांक 14/08/2020 को धोबड़िया हिल्स पर नवनिर्मित विश्राम गृह के निकट स्थित रेवाकुंज पर्वत के दक्षिण दिशा की पहाड़ी पर सागवान रुट का पौधारोपण किया गया !! कार्यक्रम में रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब के प्रेरक आनंदक श्री ओम शर्मा, महासचिव दिपेश पांडे, उपाध्यक्ष के.एल.मकवाना, सचिव स्वपनिल बड़ोले, प्रतिनिधिगण मयूर शर्मा, संतोष काग, विपुल चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, शशांक पांडे, चंद्रशेखर चटर्जी, विशाल अग्रवाल, रवि जी आदि उपस्थित थे !!


फोटो :-