ब्लाॅक-बड़वानी, खेतिया, पानसेमल, ठीकरी, राजपुर एवं सेंधवा मे दिनांक 14 से 21 जनवरी 2017 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संपादन हेतु दिनांक 15.01.2017 व 16.01.2017 को बड़वानी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत एवं उनके समूहों में सास्कृंतिक कार्यक्रमांें तथा खेलकुद की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, चम्मच दौड़/नीबू दौड़, एवं रस्साकशी आदि को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1