प्रवासी मजदूरों को दवाइयों का निःशुल्क वितरण
सर्वोदय आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा मिर्जापुर ( विदिशा म.प्र.) बायपास तिराहे, पर महाराष्ट्र गुजरात से बिहार उत्तरप्रदेश की तरफ ऑटो,मोटरसाइकिल,पैदल एवं अन्य वाहनों से सवार होकर जा रहे प्रवासी मजदूरों को लगातार सुबह 13 मई से 24 मई तक सुबह 6 बजे से जलसेवा पानी पाउच, कोरोना के बचाव हेतु होम्योपैथी की दवाइयां, जीवन रक्षक घोल के पैकेट एवं पुदीन हरे की गोलियां का वितरण राजीव भार्गव, विजय श्रीवास्तव ,डॉ हेमंत बिस्वास,डॉ शिवराज सिंह ठाकुर, अजय टंडन,डॉ वीर बहादुर सिंह यादव एवं अँजेश तोमर,शैलेन्द्र सिंघई,गौरव जैन एवं योगेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।विठ्ठल गोशाला विदिशा में गायों को हरा चार खिलाया गया। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षा उत्थान संघ के सदस्यों एवं प्रशासन की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रमोद उईके नायब तहसीलदार ने क्लब द्वारा सेवा को सम्मान के तहत उत्कृष्ठ सेवा , विशेषतः औषधि सेवा लिये क्लब के सदस्य विजय श्रीवास्तव ,डॉ हेमंत बिस्वास,राजीव भार्गव,डॉ शिवराज सिंह ठाकुर, अजय टंडन,डॉ वीर बहादुर सिंह यादव एवं अँजेश तोमर का सम्मान फूल माला द्वारा किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1