अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- हमारे जीवन की सम -विषम परिस्थितियों में सम्बल आनंद ,परस्पर देखरेख दायित्व,संबंधों के निर्वहन का महत्वबोध कराता परिवार।
15 मई 2020 विश्व परिवार दिवस पर राज्य आनंद संस्थान ऑनलाइन प्रतियोगिताएं।सम-विषम परिस्थितियों में परिवार के महत्व पर आनंदकों द्वारा अपने अपने घरों में परिवार के साथ की गई गतिविधियां और ऑनलाइन विचार गोष्ठी ।आज भले ही व्यक्तिवादी और उपभोक्तावादी युग मे एक परिवार ही है जहां रिश्तों की घनी छांव और स्नेह का स्पर्श मौजूद है। परिवार के इसी महत्वबोध करने हेतु15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा जिले में विश्व परिवार दिवस मनाया गया । इसी विषय को केंद्रित कर राज्य आनंद संस्थान इंदौर जिला कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा समन्वयक अरविंद शर्मा के निर्देशन में इंदौर जिले के आनंदको के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने ही घर पर अपने परिजनों के बीच गतिविधियां की जिनकी प्रविष्टि ऑनलाइन प्राप्त की गई।वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस की व्यापक महामारी के संदर्भ में हमारे परिवारों की भूमिका उनके दायित्व परस्पर देखरेख परस्पर संबंधों का निर्वहन आदि के संदेश को सभी तक पहुचाने के उद्देश्य से स्लोगन लेखन ,कविता लेखन,चित्रांकन या पोस्टर प्रतियोगिता जिसमे स्केच कार्टून ड्राइंग पेंटिंग आदि शामिल थे इसके लिए विषय - हमारा परिवार वसुधैव कुटुंबकम द्वितीय विषय-संयुक्त परिवार के महत्व को बताती आपके जीवन कोई सच्ची घटना। पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों गायन वादन नृत्य आदि फोटो वीडियो साझा करना।आयोजित गतिविधियों में सैकड़ों लोगों ने परिवार सहित सहभागिता कर यह संदेश दिया परिस्थितियां कैसी भी हो खुश रह जा सकता है।जिसमे स्लोगन एवम कविता प्रतियोगिता में- सुश्री तृप्ति तिवारी,इंजीनियर विवेक तिवारीबेस्ट फ़ोटो/वीडियो-प्रतियोगिता में श्रीमती सरितागुप्ता दिनेश चौधरी, नवीन गुप्ता,।श्रीमती रचना छापेकरवृत्तांत लेखन- प्रियंका रावल,श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा निर्लेष तिवारी की श्रेष्ठ सहभागिता रही।सभी प्रविष्टियों के आधार पर हमारे आनंद साथियों ने यह सिद्ध किया वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में हमारा परिवार हमारी ढाल बनकर किस तरह हमारा सहयोग कर रहे हैं। ऐसी सभी पक्षों को केंद्रित कर राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा हमारा परिवार सबसे अच्छा परिवार विषय पर ऑनलाइन स्लोगन कविता लेखन चित्रांकन परिवार के महत्व बताते प्रेरक घटनाएं आदि को समाहित कर प्रतियोगिता का रूप दिया है।गतिविधियों का उद्देश्य वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस की व्यापक महामारी के काल मे हमारे परिवारों की हमारे जीवन मे अतुलनीय भूमिका, दायित्व परस्पर देखरेख संबंधों के निर्वहन का महत्वबोध कराना है।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1