युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदकों द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा एवम अरविंद शर्मा समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
08 May, 2020

  वर्तमान परिदृश्य में कोरोना संकट से निपटने के लिए कार्य कर रहे ,कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु साथ ही अंतर्निहित प्रतिभाओं को जाग्रत कर रचनात्मकता में निखार लाने राज्य आनंद संस्थान इंदौर के जिला कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा समन्वयक अरविंद शर्मा के निर्देशन में ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजत की गई ।स्पर्धा में जिले के आनंदकों ने सहभगिता की। नारे एवम स्लोगनों में नायक के रूप में कोरोना वायरस व हमारे बीच ढाल बनकर मैदान में डटे योद्धाओं के समर्पण व राष्ट्रधर्म के प्रति सम्मान एवम कृतज्ञता प्रदर्शित की गई। सभी आनंदकों को स्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में सभी आनंदकों ने प्रेरणादायी स्लोगन भेजे उनमें से श्रेष्ठतम स्लोगन क्रमशः विवेक तिवारी, दिनेश चौधरी, तृप्ति तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा, प्रभु शर्मा के रहे।प्रतियोगिता प्रभारी श्री निर्लेष तिवारी थे। व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतियोगिता में स्लोगन लेखन,द्वारा रचनात्मकता को कोरोना योद्धाओं के सम्मान औऱ महामारी के बचाव की जनजागृति के साधन के रूप में विकसित करने का उद्देश्य शामिल था।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1