• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ग्रामीणजानो के साथ रस्सा कश्शी निम्बू चम्मच दौड़

प्रेषक का नाम :- ज़िला प्रशासन विदिशा
स्‍थल :- Vidhisha
04 May, 2017

(1)-ग्राम हॉसुआ में आयोजित आनंदोत्सभव में ग्रामीण महिलाये पर्दाप्रधा /घुघट के बंधन को पीछे छोडते युये ग्रामीणजनो के साथ रस्साआ कस्सी‍ नबीबू चम्मिच दौउ में शामिल हुयी। उनमे आत्म विश्वास जाग्रत हुआ। इस दौरान उन्हों ने महसूस किया एवं स्वीउकार किया कि बे अपनी जिंदगी का मकसद भूल गई थी। अब वे पुन: नई उर्जा के साथ परिवार को समय देगी। बच्चोी को आगे बढायेगी। (2)- ग्राम बागरी में आयोजित आनंदोत्सउव ग्रामीणो में मदय जातीय बंधन शिथिल हुआ। सभी ने एक साथ भेजन किया व आयोजित गतिविधियों मे भाग लिया ।




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1