चिंता,भय और अवसाद दूर करने ऑनलाइन अल्पविराम 4 मई से
अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा 27 अप्रैल 2020 को राज्य आनंद संस्थान के पदाधिकारियों और पूरे प्रदेश के मास्टर ट्रेनर्स के साथ ऑनलाइन चर्चा के उपरांत कोरोना महामारी के चलते लोगों की चिंता,भय और अवसाद को दूर करने के लिए ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता महसूस की गई. राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित करने शुक्रवार को निर्देश जारी किए,पूरे प्रदेश में पांच टीमों का गठन किया गया है जो 5-5 सत्र संपन्न कराएंगे 5 मई से प्रारंभ हो रहे सत्रों का कोऑर्डिनेटर छतरपुर के मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी को बनाया गया है यह सत्र प्रातः 10 से 11:30 तक संचालित होगा, पांचवें दिन यह सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर 11:30 बजे तक चलेगा प्रत्येक सत्र के लिए अधिकतम 40 प्रतिभागी *पहले आओ पहले पाओ* के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर कर सकेंगे जिसमें उन्हें अपने व्हाट्सएप का मोबाइल नंबर देना होगा और उसी नंबर पर उन्हें ऑनलाइन अल्पविराम में सहभागिता हेतु लिंक भेजी जाएगी
इस टीम में लखन लाल असाटी के साथ देवास से प्रोफेसर समीरा नईम,दमोह से प्रिंसिपल रमेश कुमार व्यास एवं व्याख्याता श्रीमती उषा व्यास एवं छतरपुर से श्रीमती आशा असाटी मास्टर ट्रेनर के रूप में सत्रों का संचालन करेंगेण् पंजीयन हेतु आनंद लखनलाल असाटी 9425304455 एवं हिमांशु भारत भोपाल 8004995822 से संपर्क किया जा सकता है
डाक्यूमेंट :-
Document - 1