जेल शिवपुरी में अल्पविराम
आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को अध्यात्म आनंद विभाग के द्वारा सर्कल जेल शिवपुरी में महिला बंदियों तथा पुरुष बंदियों के बीच में अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 350 बंदी भाई बहनों को फल (सेबफल, केले) वितरण किए। तथा- हमें मन की शक्ति देना दाता, प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम के दौरान सभी बंदी बहनों के बीच अल्पविराम लेने के समय कोई नकारात्मक विचार या किसी के प्रति क्रोध भाव है तो उसे अपने से दूर कैसे करें -इस विषय पर चर्चा की गई। अल्पविराम लिया गया। सर्किल जेल के महिला तथा पुरुष बंदियों को कुछ कार्य दिया जा सके एवं स्वरोजगार से कुछ आमदनी हो सके इसके लिए अध्यात्म आनंद विभाग की पहल पर इंदौर स्थित जैन संस्था के आचार्य श्री विद्यासागर जी के सौजन्य से हथकरघा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अभय जैन मास्टर ट्रेनर विजित जैन, डॉ अनीता जैन तथा आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी। मौजूद रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1