नकारात्मक विचारों को भी, कचरा पेटी में फेंकने की अपील
इंदौर के आनंदक मानसिक स्वच्छता के साथ पर्यावरणीय स्वच्छता में भी आगे।आज इंदौर के सांवेर विकासखंड में माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री रविश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सांवेर नगर को स्वच्छ एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री करने की मुहिम के तहत ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह चौहान,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप चौधरी एवम सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी,आनंदक एवं गणमान्य नागरिकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एकत्र होकर सक्रिय सहभागिता की माननीय मंत्री जी द्वारा स्वयं नालियों से कचरा उठाकर नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए सभी को पर्यावरणीय स्वच्छता हेतु प्रेरित करते हुए सांवेर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।सभी प्रमुख विभागों की सफाई टीम गठित हुई एव एक एक वार्ड की सफाई सभी टीमों द्वारा की गई इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग इसी क्रम में आनंदकों की टीम ने विजय मेवाड़ा के नैतृत्व में झाड़ू लगाकर नगर की सड़कों की सफाई की है। एवं सांवेर के नागरिकों से थेलियों में कचरा एकत्र किया एवं कचरे के साथ अपने नकारात्मक विचारों को भी कचरे की तरह कूड़ेदान में फेंक कर आनंदित रहने हेतु आग्रह किया । साथ ही सांवेर नगर के नागरिकों से यह भी अपील की कि जिस प्रकार हम लोगों ने विभिन्न स्थानों से आकर आपके शहर को साफ किया है उसी तरह अब यह आपका दायित्व है कि इस स्वच्छता को ऐसे ही बनाए रखें एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखतेेेे हुुुए भविष्य में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतुुु संकल्प भी ले। राज्य आनंद संस्थान की ओर से संतोष वर्मा देवेंद्र सिंह रावत देवेंद्र गुप्ता अनिल माथुर अन्य सभी आनंदको ने सक्रिय सहभगिता की।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1