युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

धूमधाम से मनाया गया विश्व सामाजिक न्याय दिवस

प्रेषक का नाम :- अनिल दुबे (नोडल ऑफिसर)/अरुण तिवारी (मास्टर ट्रेनर)
स्‍थल :- Rewa
23 Feb, 2020

 रीवा।  विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (अध्यात्म विभाग) रीवा एवं आनन्द क्लब मनगवां के सहयोग से यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन महाविद्यालय परिसर में 11 बजे विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया जिस हेतु सफल कार्यक्रम हेतु नोडल ऑफिसर आध्यात्म विभाग श्री अनिल दुबे जी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर के त्रिपाठी जी प्राचार्य नेत्रहीन एवं विकलांग महा विद्यालय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शंकर प्रसाद मिश्रा (शिक्षक) जी के आतिथ्य में हुआ। कार्यकम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन सरस्वती जी का पूजन के द्वारा हुआ।अतिथियों का स्वागत आनंदम सहयोगी मुकेश एंगल द्वारा किया गया। *राज्य आनंद संस्थान का परिचय मास्टर ट्रेनर श्री अरुण कुमार तिवारी ने दिया।सामाजिक न्याय दिवस पर मास्टर ट्रेनर अरुण तिवारी द्वारा सामाजिक न्याय द्वारा दिव्यांगों हेतु संचालित जिला प्रशासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही दिव्यांगों के साथ शतरंज का खेल एवं क्रिकेट का खेल भी खेला गया। जिससे उनके दैनिक जीवन मे आने वाली परेशानियों को समझा गया और यह भी समझने की कोशिश की गई कि हमारे दिव्यांग साथी उसका निपटारा किस प्रकार से करते है।जिसमें सामाजिक न्याय जिला प्रशासन रीवा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।* कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ राजेश मिश्रा, नीतीश तिवारी एवं सक्रिय आनंदक आनंद क्लब मनगवां के सदस्य उपस्थित रहे।दयाशंकर कुशवाहा आशीष बहेरिया(दिव्यांग कलाकर) सम्मान का किया गया। कार्यकम का संचालन आनंदक सहयोगी मुकेश जी ने किया। आभार नेत्रहीन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर नेत्रहीन एवं विकलांग महाविद्यालय का स्टाफ एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का फीडबैक बहुत ही अच्छा रहा।सभी ने इसे बहुत सराहा और राज्य आनंद संस्थान से मांग की गई कि इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होने चाहिए। 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2