20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस संपन्न
20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस संपन्न-- राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा चयनित विशेष अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के अंतर्गत दिनांक 20 फरवरी 2020 को विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन शिवपुरी के विभिन्न स्थानों पर किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के लगभग 80 विद्यार्थियों तथा स्टाफ के बीच सामाजिक न्याय दिवस का महत्व एवं अनिवार्यता बताते हुए सामूहिक शपथ दिलाई गई साथ ही शपथ पत्र भरवाए गए। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को समाज में व्याप्त लिंग, जाति, धर्म, अक्षमता आदि असमानताओं को दूर करने के विषय पर निबंध लेखन कराया गया। दोपहर 12:00 से 1:30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी प्रशिक्षणार्थियों को समाज में व्याप्त असमानता के उन्मूलन की शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवाए गए। सामाजिक विषमता को दूर करने संबंधी युवा छात्र छात्राओं के विचार सुने गए तथा एतद् विषयक लेखन भी कराया गया। इसी क्रम में दोपहर 1:45 से 2:30 बजे तक शासकीय कन्या उमावि आदर्श नगर शिवपुरी में शैक्षणिक स्टाफ के साथ कार्यक्रम किया गया। यहां शिक्षकों से सामाजिक समरसता पर चर्चा की गई तथा स्टाफ के शिक्षकों से शपथ पत्र भरवाए गए। सायं 5 से 6:00 तक वृद्ध आश्रम मंगलम में जाकर वृद्धजनों से संपर्क कर उनसे अंतरंग बातचीत की गई इनके साथ ताली बजाने एवं हास्य की गतिविधियां की गई अंत में फल तथा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1