युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

समरसता से लिखा जा सकता है सामाजिक न्याय का नया अध्याय; डॉ आचार्य

प्रेषक का नाम :- डॉक्टर सुधीर आचार्य,
स्‍थल :- Morena
21 Feb, 2020

 विश्व सामाजिक दिवस पर आज मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान, अध्यात्मिक विभाग भोपाल की पहल पर जिला मुरैना में आचार्य आनन्द क्लब द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप, सर्व जातिय नारी सम्मान, जरूरतमंदों को भोजन और आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में 2000 से अधिक बच्चों को जिला आनन्द संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा, रासयों अधिकारी विजय शर्मा, रोटरी अध्यक्ष अंकित मिश्रा, अरविन्द मावई और संयोजक दुष्यंत तोमर के नेतृत्व में जाति धर्म लिंग आधार पर भेदभाव न करने की संकल्प शपथ दिलाई गई। 2200 विद्यार्थियों ने ली भेदभाव न करने की शपथ; आधा दर्जन स्कूलों के लगभग 2200 बच्चों ने जाति धर्म लिंग अमीरी गरीबी ऊंच-नीच के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव न करने की शपथ ली। शपथ अधिकारी के रूप में विश्वनाथ गुर्जर, डॉक्टर सुधीर आचार्य, श्याम सिकरवार , प्रदीप शुक्ला महेंद्र सखवार,उपस्थित थे। भेदभाव न करने की शपथ लेने वाली प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में महात्मा लोचन दास विद्यालय , द राइजिंग स्टार स्कूल, वैष्णवी पब्लिक स्कूल, नारायण बाल विहार विद्यालय, ब्राइट कैरियर एकेडमी, माखनदास एकेडेमी, शासकीय विद्यालय भरतपुरा के विद्यार्थी और शैक्षणिक शैक्षणिक स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल है। निशुल्क फिजियो परीक्षण शिविर;आज सामाजिक न्याय दिवस पर प्रात: निशुल्क फिजियो परीक्षण शिविर का आयोजन फिजियोथेरेपिस्ट सुशील कुमार की देखरेख में शुरू हुआ जिसमें 68 मरीजों ने अपनी फिजियो जांच कराई। शिविर का शुभारंभ आचार्य आनन्द क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर आचार्य,और जिला नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सुधीर आचार्य ने कहा कि समरसता से ही लिखा जा सकता है सामाजिक न्याय का नया अध्याय। इसलिए हमसर जाति पाती धर्म ऊंच-नीच अमीरी गरीबी लिंग आदि के भेदभाव भूलकर मानवता और इंसानियत के पथ का अनुसरण करें ।जरूरतमंदों को कराया भोजन; आचार्य आनन्द क्लब के आनन्दकों द्वारा आज न्याय दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया साथ ही उन्हें छोटे-छोटे उपहार भी भेंट किए गए। भोजन व्यवस्था का प्रबंधन अरविन्द मावई और मनोज पंडित द्वारा किया गया।सर्व जाती है नारी सम्मान, आचार्य आनन्द क्लब द्वारा सामाजिक न्याय दिवस पर आनन्दक सुजाता तोमर के नेतृत्व में सर्व जातिय नारी सम्मान भी किया गया इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी मिष्ठान आदि उपहार दिए गए।इन विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानाध्यापक राम सेवक शर्मा, प्राचार्य नूरजहां बानो, हरेंद्र सिंह रवि शर्मा हारून खान प्राचार्य आर एस यादव, प्राचार्य विवेक सिंह, दीपक भोला, बिन्दुसार सिंह तोमर कृष्णवीर सिंह तोमर, महेंद्र सखवार, देव गुर्जर दुष्यंत तोमर, मनोज शर्मा, अरविंद मावई, बालकृष्ण शर्मा का विशेष सहयोग रहा। आभार ज्ञापन अंकित मिश्रा ने किया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1