नगर परिषद नरवर ने 2 दिन मनाया आनंद उत्सव, हज़ारों लोग हुए आनंदित
नगर परिषद नरवर ने 2 दिन मनाया आनंद उत्सव, हज़ारों लोग हुए आनंदित आनंद उत्सव का पहला दिन --------------- नरवर. मध्य प्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार नगर परिषद नरवर द्वारा दो दिवसीय आनंद उत्सव का आयोजन दशहरा मैदान नहर बाग नरवर में किया गया। जिसमें उत्सव के पहले दिन 31 जनवरी 2020 शुक्रवार को विराट कवि सम्मलेन आयोजित हुआ। यह आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक जारी रहा। साहित्य की विभिन्न विधाओं में पारंगत कवियों ने जब कविता पाठ किया तो पूरा आयोजन स्थल वाह वाही और तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। एक ओर जब वीर रस से पूर्ण कविताओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े किये, वहीं बुन्देली हास्य ने भी लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। आनंद विभाग की मंशा के अनुरूप हज़ारों की संख्या में मौजूद आमजनों ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया। नरवर थाना प्रभारी ने भी किया कविता-पाठ : शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि नरवर थाना प्रभारी श्री रिपुदमन सिंह राजावत एक शसक्त पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य प्रेमी भी हैं। जब नगर परिषद प्रशासनिक समिति सदस्य श्री सतीश चौधरी जी ने मंच से इस बात का खुलासा किया तो लोगों ने उन्हें सुनने की हार्दिक इच्छा जाहिर की।तब जन-भावनाओं और श्री चौधरी के अनुरोध पर श्री रिपुदमन सिंह ने भी मंच से कविता पाठ किया। उनके कवि स्वाभाव और कविता-वाचन की कला पर आनंद उत्सव में मौजूद हज़ारों लोग मंत्रमुग्ध हुए और कवि जनों ने उनके कविता पाठ खूब वाह वाही की। आनंद उत्सव का पहला कार्यक्रम करैरा के लोकप्रिय विधायक श्री जसमंत जाटव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता नरवर तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर सुश्री अनुग्रहा पी. के प्रतिनिधि के तौर पर की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में SDOP करैरा श्री आत्माराम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष श्री सगीर अहमद खान, उपाध्यक्ष श्री अजय भार्गव, नगर परिषद सीएमओ श्री महेन्द्र सिंह यादव एवं प्रशासनिक समिति सदस्य श्री सतीश चौधरी, श्री दीनदयाल जाटव, श्री प्रेमनारायण कुशवाह के कुशल निर्देशन में हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से श्री पुष्पेन्द्र जाटव, श्री संदीप माहेश्वरी, श्री अरविन्द भार्गव, श्री परमाल सिंह गुर्जर, श्री साबिर अली, श्री साबिर खान, आरआई श्री कोकोडिया जी, श्री बचन सिंह रावत, श्री विनोद जाटव, श्री मुलायम कु्शवाह, श्री बन्टी गुर्जर, श्री मोनू सोलंकी, श्री कालूराम कुशवाह, श्री अमर सिंह गुर्जर, श्री असलम खान, श्री इमरान खान, श्री अजित जैन, श्री राजेन्द्र जैन, श्री राकेश शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। साथ ही पत्रकारगण - श्री गोपाल पाठक, श्री मदन अग्रवाल, श्री हनुमन्त रावत, श्री कमर खान, श्री धर्मेन्द्र कर्ण आदि भी उपस्थित रहे। आनंद उत्सव में कवि सम्मेलन का आनंद उठाने दशहरा मैदान में हज़ारों की संख्या में कविता प्रेमियों का जन-समूह उपस्थित रहा। आनंद उत्सव का दूसरा दिन --------------- आनंद उत्सव के पहले दिन विराट कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद दूसरे दिन आयोजित हुआ बुंदेली लोकगीत कार्यक्रम। जिसमें बुन्देलखण्ड के जाने माने लोकगीत गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से हज़ारों लोगों को आनंदित किया। बुंदेली बोली का अपना अलग अंदाज है, जो लोगों को अन्तर्मन से जोड़ती है। जिसमें हास्य है, प्रेम है, और ओज भी है। आनंद उत्सव के तहत लोकगीत कार्यक्रम के आयोजन पर करैरा विधायक श्री जसमन्त जाटव ने कहा कि लोक गीत हमारी नसों में रचा-बसा है। हम भौगोलिक रूप से उस संस्कृति समृद्ध भू-भाग के नज़दीकी हैं, जिसे बुन्देलखण्ड कहते हैं। लोग गीतों को जन मानस का गीत बताते हुए करैरा विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारी लोक-परम्पराओं को बल मिलता है। दो दिवसीय आनंद उत्सव के सफल आयोजन के लिए करैरा विधायक श्री जसमन्त जाटव ने नगर परिषद अध्यक्ष श्री सगीर अहमद खान और उनकी पूरी प्रशासनिक टीम तथा नगर परिषद सी एम ओ श्री महेन्द्र सिंह यादव एवं नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। आनंद उत्सव के द्वितीय दिवस के लोकगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करैरा विधायक श्री जसमन्त जाटव उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता नरवर नायाब तहसीलदार सुश्री रुचि अग्रवाल ने की। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ नरवर श्री एलएन पिप्पल और नरवर थाना प्रभारी श्री रिपुदमन सिंह राजावत उपस्थित रहे। नगर परिषद कार्यालय से नप अध्यक्ष श्री सगीर अहमद खान, उपाध्यक्ष श्री अजय भार्गव, नगर परिषद CMO श्री महेन्द्र सिंह यादव एवं प्रशासनिक समिति सदस्यगण श्री सतीश चौधरी, श्री प्रेमनारायण कुशवाह और श्री दीनदयाल जाटव एवं नगर परिषद के अधिकारीगण भी कार्यक्रम आयोजक के तौर पर उपस्थित रहे। नगर परिषद नरवर द्वारा आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। जिसमें महत्वपूर्ण रूप से नगर परिषद प्रशासनिक समिति के निर्देशन में नगर परिषद के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत शामिल रही। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में श्री सतीश चौधरी का निर्देशन और नप कार्यालय के आर आई श्री हबीब मोहम्मद कुर्रेशी, लेखापाल श्री अशोक शिवहरे, आर आई श्री धर्मेन्द्र कोली, आर आई श्री संतोष सोनी, श्री अरविन्द शर्मा, श्री गजेन्द्र राठौर, श्री राजू सेन, श्री सुरेश शर्मा, श्री अंकुर जैन, श्री दीपक खटीक, श्री सुरेश चौरसिया, श्री पवन सिंह बैश, श्री जावेद कुर्रैशी, श्री अरविन्द नरवरिया, श्री सतीश बाथम, श्री पंकज चौरसिया, श्री मोनू शिवहरे, श्री राघवेन्द्र कुशवाह, श्री एवं अन्य नगर परिषद कर्मचारियों का कार्य-कौशल महत्वपूर्ण रहा।
फोटो :-