आनंद उत्सव द्वारा आनंदमय हुआ इंदौर-शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में आनंदउत्सव के तहत आनंद गतिविधयां जारी।
14 जनवरी 2020 से संपूर्ण प्रदेश मैं मध्यप्रदेश शासन राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग द्वारा आयोजित होने वाले आनंद उत्सव का इंदौर का आयोजन कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव एवं नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशन में नगर निगम इंदौर द्वारा मेघदूत उपवन विजयनगर इंदौर मैं आयोजन हुआ। आनंद उत्सव का उद्देश्य वर्तमान समय में भागदौड़ भरी जिंदगी एवं प्रतिस्पर्धा के युग एवम जीवन की आपाधापी में कहीं न कहीं आत्मीय आनंद से दूर हो अवसाद की ओर जा रहा है ऐसे में सभी आयु वर्ग के लोगों आनंद की अनुभूति हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियों में सहभागिता कर अपने बचपन के दिनों की स्मृतियां के साथ आनंद और उल्लाहस कि पुनः अनुभूति करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन नगर निगम इंदौर द्वारा मेघदूत उपवन मैं आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिसके तहत महिलाओं एवं बुजुर्गों की विशेष सहभागिता सुनिश्चित की गई महिलाओं हेतु चेयर रेस, 100 मीटर दौड़,सितोलिया, बलून रेस एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु 100 मीटर दौड़, चेयर रेस, बलून एक्टिविटी, एवं कहानियों चुटकुलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई महिलाओं और बुजुर्गों के साथ ही युवाओं ने भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ सहभागिता कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही देपालपुर की ग्राम पंचायत अखेपुरा मैं सरपंच राजेश भरवाया आनंदक सुषमा जोशी द्वारा ग्रामीण महिलाओं हेतु नींबू रेस चेयर रेस एवं संस्कृत सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ आनंद उत्सव जारी है। मेघदूत आयोजन नगरनिगम इंदौर के उपायुक्त नरेंद्र शर्मा ,सिटी मिशन मैनेजर निखिल कुल्मी,चिंटू तोमर जिला प्रशासन राज्य आनंद संस्थान इंदौर की ओर से कार्यक्रम समन्वयक,विजय मेवाड़ा,समन्वयक अरविंद शर्मा, वृद्धजन परामर्श केंद्र के डॉ ए के शर्मा, आदि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गतिविधियों का संचालन रेडियो एंकर गौतम मालवीय ने किया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1